प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) (Himachal Election 2022) में बेहद एक्टिव दिखाई दे रही हैं। हिमाचल में अलग-अलग जगहों पर रैलियों और जनसभाओं के बाद प्रियंका गांधी ने ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली (Parivartan Pratigya Rally) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने फिर से युवाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और साफ तौर पर कहा कि युवा परेशान हैं (Priyanka Gandhi statement on BJP)। अपने बयान में प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां के युवा परेशान हो गए हैं। वो नौकरी चाहते हैं मगर उनको ड्रग्स मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां नशा फैलाया जा रहा लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहा है। यहां युवाओं की 30 लाख आबादी है और 15 लाख बेरोजगार हैं। उन्होंन इस दौरान हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की भी कौल दी।
Himachal Assembly Election 2022, Himachal Election 2022, Congress, Priyanka Gandhi, Parivartan Pratigya Rally, Youth, Employment, BJP, Yogi Adityanth, Himachal Pradesh Voting Date, Himachal Pradesh result date, हिमाचल विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, प्रियंका गांधी, परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली, युवा, रोजगार, भाजपा, Himachal News, Shimala news, latest news, Political News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#PriyankaGandhi #ParivartanPratigyaRally #Congress #HimachalElection2022 #HimachalAssemblyElection2022 #YogiAdityanth